Home News Contact About ...

अस्पताल की टंकी से निकले मांस के टुकड़े, टंकी ओवरफ्लो होने पर सामने आया मामला

Bilaspuri Satrala
0
बिलासपुरी सटराला 
ऊना, 08 फरवरी: क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लंगर हॉल के साथ रखी पानी की टंकी से खून, मांस के टुकड़े व ऑपरेशन में प्रयोग सूई सहित दुर्गंधयुक्त पानी बहने से मरीजों व तमीरदारों में हडकंप मच गया। लंगर हॉल में दोपहर का भोजन करने बैठे लोगों ने टंकी के ओवरफ्लो होने से अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ भारी रोष व्यक्त किया।

बता दें कि ऊना अस्पताल के लंगर हॉल के पास एक तरफ रखी पानी की टंकी को अस्पताल प्रबंधन द्वारा लंबे समय से आपरेशन थियेटर का वेस्ट एकत्रित करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है, परंतु बुधवार के दिन इस टंकी के जाम होने से यह टंकी ओवरफ्लो हो गई।

उस दौरान ही आपरेशन थियेटर की साफ-सफाई और धुलाई से निकला वेस्ट खून से लतपथ पानी, मांस के टुकड़े, सूई के टुकड़े व जमा हुआ खून बाहर आने लगा। जब इस समस्या को लंगर हॉल में मौजूद लोगों ने देखा तो लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को कोसा और इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए अस्पताल प्रबंधन से अपील की।

इस संबंध में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एमएसओ विकास चौहान ने बताया कि पानी की इस टंकी से ओटी से निकलने वाली रूई और आपरेशन थियेटर की सफाई करने के दौरान निकले पानी की निकासी होती है, परंतु निकासी नाली के जाम होने से यह समस्या पैदा हुई है। समस्या के ध्यान में आने के बाद इसे प्राथमिकता के आधार पर हल करवा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top