Home News Contact About ...

बिलासपुर : पानी बचाने के लिए लंबे समय से आंदोलन जारी, राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र, झूठी एफआईआर वापिस लेने की मांग

Bilaspuri Satrala
0
बिलासपुरी सटराला 
बिलासपुर, 20 फरवरी: अली खड्ड बचाओ संघर्ष समिति समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से विजयपुर में मिला, 

राज्यपाल ने संघर्ष कमेटी को दिया आश्वासन: सरकार को दिए जाएंगे जरूरी दिशा निर्देश :अली खड्ड बचाओ संघर्ष समिति त्रिवेणी घाट का प्रतिनिधि मंडल समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से विजयपुर में मिला, प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को लिखित मांग पत्र सौंपा, पुलिस द्वारा दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई है।

समिति ने महामहिम राज्यपाल की समक्ष 28 दिन से जारी आंदोलन को अर्की और सोलन प्रशासन द्वारा कुचलने के लिए पुलिसिया दमन के खिलाफ शिकायत कर मांग उठाई की तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करें तथा साधु संतों महिलाओं तथा जन्म प्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी मांग उठाई,

संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजनीश शर्मा (एडवोकेट) ने पानी उठ जाने से जिला बिलासपुर के हजारों लोगों को आने वाले संकट से बचाने हेतू सरकार को तुरंत निर्देश देने तथा इस संवेदनशील मामले में हस्तक्षेप करने का निवेदन किया।

माननीय राज्यपाल महोदय ने गंभीरता से इस विषय को सुना और किसानों की पानी बचाने की जायज मांग पर अर्की और बिलासपुर के लोगों की भारी मांग पर सतलुज से पानी लेने की मांग पर हिमाचल सरकार को पुनर्विचार करने तथा बिलासपुर के लोगों के हितों की सुरक्षा करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के राष्ट्रीय सचिव अखिल शर्मा, मंच के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार अजय नड्डा व शिकरोहा पंचायत के प्रधान भूप चंद व समाजिक कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top