Home News Contact About ...

सैंज घाटी का खूबसूरत दलोगी सौर:

Global jurist
0
सैंज घाटी का खूबसूरत दलोगी सौर:
 मान्यता के अनुसार यह झील मूल रूप से बागा सराहन के महाधिष्ठाता शाना ऋषि जी की है। एक किवंदती के अनुसार शाना ऋषि और बनोगी कोठी के महाधिष्ठाता महाऋषि पंडीर ने आपस में अपने अपने अधिकार क्षेत्र बदल दिए थे। अब यह पवित्र झील महाऋषि पंडीर के अधिकार क्षेत्र में है। 
यह स्थान बहुत ही पवित्र है और स्थानीय लोग इस झील की पूजा करते है। देव नियमों के अनुसार यहां महाऋषि पंडीर के जन्मदिन पर ही उनके कार कारिंदें सात दिन का उपवास रखने के उपरांत ही इस झील में प्रवेश करते हैं और पवित्र स्नान करते हैं। इसके अलावा शाना ऋषि जब यहां आते हैं तो उन्हें जलांजलि अर्पित की जाती है। इसमें कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर सकता है। अगर झील में कोई लकड़ी या पशु गिरता है तो यहां के एक वंश के लोग उसे हटाते हैं।  
झील एक खास किस्म के घास से भरी हुई है। केवल एक स्थान पर ही पानी दिखाई देता है।
 #kullutdeshofficial #kullumanali #kullu #historyofkullu #historyofhimachalpradesh #kulluvalley #kullumanaliadvantures #kullumanaliheavenonearth #kullutdesh #historyofhimachal

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top